भवाली पुलिस ने 84 पव्वे अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

भवाली पुलिस ने 84 पव्वे अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

भवाली पुलिस ने 84 पव्वे अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

भवाली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 84 पव्वे अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय तपोवन में वालीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के लिए सांसद निधि से धनराशि दी जाएगीः राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

 

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 01 अप्रैल 2025 को प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसी क्रम में चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा ने कार्रवाई करते हुए ग्राम सिलटना, थाना भवाली, नैनीताल निवासी प्रताप राम (पुत्र धनी राम) को 84 पव्वे देसी मसालेदार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया ‘‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’’ थीम पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

 

 

 

अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली भवाली में एफआईआर संख्या 10/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनफील्ड एकेडमी में संपन्न हुआ तीन दिवसीय “लेवल अप 3x3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025”

 

 

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, चौकी प्रभारी खैरना
  2. कांस्टेबल जगदीश धामी
  3. कांस्टेबल दर्शन चौधरी

 

भवाली पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।