एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा की सख्त कार्यवाही: दो पुलिसकर्मी निलंबित कर्तव्य में लापरवाही और पक्षपातपूर्ण आचरण पर कड़ा संदेश, “विभाग की गरिमा और जनता का विश्वास सर्वोपरि है” – एसएसपी नैनीताल

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा की सख्त कार्यवाही: दो पुलिसकर्मी निलंबित
कर्तव्य में लापरवाही और पक्षपातपूर्ण आचरण पर कड़ा संदेश, “विभाग की गरिमा और जनता का विश्वास सर्वोपरि है” – एसएसपी नैनीताल

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 25 अप्रैल 2025 —
जनपद नैनीताल पुलिस में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा ने दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कठोर कार्रवाई की है। यह कदम विभाग में व्याप्त जवाबदेही और पारदर्शिता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रसिद्ध तीर्थस्थल जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

1. उपनिरीक्षक बबिता — लगातार लापरवाही पर निलंबन
उपनिरीक्षक बबिता, जो तल्लीताल क्षेत्र में तैनात थीं, को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने एवं पूर्व में भी निरंतर लापरवाही बरतने के आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। कई बार चेतावनी देने के बावजूद कोई सुधार न होने पर यह कठोर निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सहकारिता मेले के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश की उपलब्धियाँ और भविष्य की योजनाएँ की साझा।

2. कांस्टेबल आकाश कुमार — धार्मिक प्रकरण में पक्षपात का आरोप
कांस्टेबल आकाश कुमार (का0 126 स0पु0), जो यातायात सेल में नियुक्त थे, को 24 अप्रैल 2025 को राजपुरा क्षेत्र में घटित एक धार्मिक प्रकरण में निष्पक्षता का उल्लंघन करते हुए एक पक्ष का समर्थन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। उनका यह व्यवहार पुलिस विभाग की निष्पक्ष छवि के विरुद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  *हर चुनौती को अवसर में बदला, हर सफलता में टीम को श्रेय दिया — यही रहा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अंदाज़* *अपने कार्यकाल में 1130 तस्कर किये गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा जब्त* *कर्मचारियों ने कहा.. आपने हमें सिखाया कि पुलिसिंग सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक जिम्मेदारी और जज़्बा है* *एसएसपी ने जनपद की जनता, मीडिया और पुलिस बल को दिया धन्यवाद*

एसएसपी का स्पष्ट संदेश:
“पुलिस सेवा में प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ करना अनिवार्य है। लापरवाही, गैर-जिम्मेदाराना आचरण और पक्षपात किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसे कर्मियों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।”

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस