ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं: नैनीताल एसएसपी ने चौकी प्रभारी व सिपाही को किया निलंबित।

ख़बर शेयर करें -

ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं: नैनीताल एसएसपी ने चौकी प्रभारी व सिपाही को किया निलंबित।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 28 अप्रैल 2025:
जनपद नैनीताल पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय सख्ती और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया सख्त कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून में—पीआरएसआई ने मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार:

  • उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी, राजपुरा) को दिनांक 27/28 अप्रैल 2025 की रात्रि ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की एक सूचना को उच्चाधिकारियों तक न पहुंचाने, घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित न करने और थाने की अन्य टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई न करने जैसी गंभीर लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी का सीबीसीआईडी स्थानांतरण, नैनीताल पुलिस ने भावभीनी विदाई दी।

 

  • कांस्टेबल सुनील कुमार (पुलिस लाइन) को दिनांक 26 अप्रैल 2025 को पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कांस्टेबल सुनील कुमार को पूर्व में भी कई बार सीओ लाइन और प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) द्वारा समझाइश और चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद उनके अनुशासनहीन और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार में सुधार नहीं आया।

इसके अतिरिक्त, पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक के विरुद्ध भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बड़ा GST एक्शन: आभूषण व्यापारी से 3 करोड़ की अघोषित बिक्री का भंडाफोड, होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का स्पष्ट संदेश:


“जनपद नैनीताल पुलिस में अनुशासन और कर्तव्यपालन सर्वोपरि है। ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता अथवा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की गरिमा, आम जनता का विश्वास और पुलिस की साख बनाए रखने हेतु सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सभी पुलिसकर्मी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें।”

– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस