उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रुद्रपुर – जमा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय से गले मिले अधिकारी) *रुद्रपुर* ईदुल फितर के मुबारक मौके पर रुद्रपुर की जमा मस्जिद पहुंचे आला अधिकारियों ने मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी।इस दौरान जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलाअधिकारी युगल किशोर पंत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने वहां मौजूद लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि ईद का त्योहार सारी बुराईयों को सम्पात कर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि एक महीने के रोजों के बाद ईदुल फितर का त्योहार मनाया जाता है। उन्होंने ईदुल फितर का त्योहार शांति पूर्ण रूप से मनाने का आव्हान किया। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने भी वहां मौजूद मुस्लिम समुदाय को ईदुल फितर की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईदुल फितर का त्योहार आपसी समन्वय और सद्भाव से मनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज में विभिन्न धर्मों के त्योहार इस बात का संदेश देते हैं कि बुराईयों को त्याग कर हमें ईश्वर के बताएं मार्ग पर चलने का संदेश देते हैं। उन्होंने जनपद वासियों को ईदुल फितर की मुबारकबाद दी।इस मौके पर हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मौलाना जाहिद रजा रिजवी, जमा मस्जिद कमेटी के सदर सुहेल खान, पार्षद प्रतिनिधि नदीम अहमद खां,हाजी वहिद खा, केंद्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद उत्तराखंड ईकाई के अध्यक्ष एम सलीम खान, सलमान अली, पूर्व सभासद सलीम अहमद खां, जुनैद खान,खलीक बेग गुड्डू, निसार, अरशद खा,वसी अहमद, बाबू मंसूरी,मौ कासिम सैफी, सीओ सिटी रूद्रपुर अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, सीपीयू निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
