तेज रफ्तार बस खाई में पलटी, महिला की मौत, 9 घायल।

ख़बर शेयर करें -

तेज रफ्तार बस खाई में पलटी, महिला की मौत, 9 घायल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आजमगढ़: जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित मंदूरी हवाई पट्टी के पास नेशनल हाईवे पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद सड़क हादसा: कुंजापुरी मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी बस गिरी खाई में, 5 की मौत, कई घायल।

बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज थी और चालक नियंत्रण नहीं रख सका। इसी कारण बस हाईवे से फिसलकर सीधे खाई में पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को आनन-फानन में नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।