अवैध सट्टा गतिविधियों पर बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

अवैध सट्टा गतिविधियों पर बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद नैनीताल में अवैध जुआ एवं सट्टा गतिविधियों की रोकथाम को लेकर लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बनभूलपुरा पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को चारधाम प्रसाद और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद किए भेंट।

दिनांक 16 मई 2025 को गश्त के दौरान एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैनात पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईबाड़ी करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. पप्पू पुत्र असगर खां – निवासी नूरी मस्जिद, इन्द्रानगर, उम्र 46 वर्ष

  2. शाहरुख पुत्र साजिद – निवासी नूरी मस्जिद, इन्द्रानगर, उम्र 30 वर्ष

  3. टिंकू पुत्र मिश्री लाल – निवासी नई बस्ती, कब्रिस्तान गेट, उम्र 35 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम स्थापना दिवस पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौरी के दर्शन।

पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से सट्टा पर्चियां, पैन-गत्ता और कुल ₹13,730 की नगद राशि बरामद की है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  • कांस्टेबल सुनील कुमार

  • कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा

  • कांस्टेबल नरेन्द्र गिरी

  • कांस्टेबल हरीश रावत

  • कांस्टेबल मो. अतहर

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड के प्रतिभावान छात्रों को मिला बड़ा मंच, सम्मानित हुए राजनाथ सिंह और धामी के हाथों"

बनभूलपुरा पुलिस की यह कार्यवाही जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।