खनिज प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा व पेयजल को प्राथमिकता, 58 कार्यों को मिली मंजूरी, खनिज फाउंडेशन न्यास समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए प्रगति रिपोर्ट के निर्देश।

खनिज प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा व पेयजल को प्राथमिकता, 58 कार्यों को मिली मंजूरी, खनिज फाउंडेशन न्यास समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए प्रगति रिपोर्ट के निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

खनिज प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा व पेयजल को प्राथमिकता, 58 कार्यों को मिली मंजूरी, खनिज फाउंडेशन न्यास समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए प्रगति रिपोर्ट के निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी।
जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति की शासी परिषद की बैठक शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में संपन्न हुई। बैठक में खनिज न्यास निधि के अंतर्गत शिक्षा और पेयजल सुविधाओं के विकास से जुड़े कुल 58 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें शिक्षा से जुड़े 49 कार्य और पेयजल आपूर्ति से जुड़े 9 कार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि इस बार खनिज न्यास निधि का उपयोग विशेष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्थित जर्जर विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण और अन्य बुनियादी सुविधाओं के सुधार पर केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग को जनपद के ऐसे सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची व प्राक्कलन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जहां भवन और मूलभूत सुविधाओं की कमी है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

पुराने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट 15 दिन में मांगी

बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व में खनिज न्यास निधि से धन प्राप्त कर कार्य करने वाले विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिए कि वे 15 दिन के भीतर कार्यों की उपभोग प्रमाणपत्र, थर्ड पार्टी निरीक्षण रिपोर्ट और फोटोग्राफ्स के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ऐसे विभाग, जिन्होंने रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है, उन्हें शेष 25% धनराशि शीघ्र अवमुक्त करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में जिला खान अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ‘उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास’ पुस्तक का किया विमोचन

बैठक में रहे ये प्रमुख अधिकारी उपस्थित

इस अवसर पर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, जिला खान अधिकारी ताजवार सिंह नेगी, और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।