रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

खटीमा थाना झनक गया क्षेत्र में एक भाई ने अपनी ही नाबालिग सागी बहन के साथ मुंह काला कर लिया। आरोपी भाई बहन के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। वही कलयुगी भाई ने दुष्कर्म करने के बाद नाबालिग बहन को धमकी दी कि अगर उसने उसके कुकर्म की बात मां को बताई तो उसे जान से मार देगा। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कलयुगी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। सीमावर्ती गांव की रहने वाली एक महिला ने बीते रोज झनक ईया थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका कलयुगी बेटा लंबे समय से अपनी सागी बहन के साथ मुंह काला करता आ रहा है।
जानकारी मिलने पर उसने उसे समझाने का प्रयत्न किया। इसके बावजूद भी उसे और बहन को जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी दिनेश फत्र्याल ने इस मामले की विवेचना महिला एस आई सुप्रिया नेगी को सौंपी। जांच के तहत पीड़ित के बयान दर्ज किए गए। वही पीड़ित का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। पुलिस ने कलयुगी भाई के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा राजेश जोशी आदि ने आरोपी को लोहिया हेड रोड से गिरफ्तार कर लिया है।बहन भाई के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला यह मामला रिश्तों पर से भरोसा ख़त्म करना वाला मामला है।
हमारे समाज में इस तरह की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती हैं।बहन की रक्षा करने की सौगंध उठाने वाले एक कलयुगी भाई ने अपनी सागी बहन को हवस मिटाने का साधन बना डाला। ऐसे हवस के दरिंदे के खिलाफ उत्तराखंड की मित्र पुलिस लगातार दंडनीय कारवाई कर रही है। हमारे समाज को ऐसे दरिंदों का सामाजिक बहिष्कार करना होगा। इसके सतर्कता भी रहना जरूरी है। हम यह खबर आपने दर्शकों तक सिर्फ इस मकसद से पहुंचा रहे हैं कि समाज में मासूम बूटियों के साथ होने वाली दुष्कर्म जैसी घटनाओं से आपको सतर्क कर सकें।
हमारे राज्य की पुलिस भी ऐसे दरिंदों के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही है। वही हमारे देश की न्यायपालिका भी ऐसे दरिंदों को कठोर दण्ड से दंडित करने के लिए वचनबद्ध है। आपकी सतर्कता ही हमारे समाज की बहन बेटियों को सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो सकती है।आप सब से विनम्र निवेदन है कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरों को पास अंकित कर के रखे, और किसी भी ऐसे मामले की सूचना तत्काल प्रभाव से स्थानीय पुलिस को दें।यह हमारी और आपकी अहम जिम्मेदारी है।

