ज़मीनी विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से हमला कर दंपति को किया लहूलुहान

ख़बर शेयर करें -

आज़मगढ़: ज़मीनी विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से हमला कर दंपति को किया लहूलुहान

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

फूलपुर, आज़मगढ़ – 19 मई 2025:
जनपद आज़मगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के धनीपुर मिश्राई गाँव में ज़मीनी विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दबंगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर एक दंपति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद सड़क हादसा: कुंजापुरी मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी बस गिरी खाई में, 5 की मौत, कई घायल।

घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग पक्ष ने खुलेआम कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला किया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जानकारी में मामला पुरानी ज़मीनी रंजिश का सामने आया है। फूलपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

स्थानीय ग्रामीणों में घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की माँग की है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की पुनः बहाली हो सके।