पाटकोट रोड: शराब की दुकान के विरोध में 52वें दिन भी महिलाओं का धरना जारी, लिखित आदेश का इंतजार।

पाटकोट रोड: शराब की दुकान के विरोध में 52वें दिन भी महिलाओं का धरना जारी, लिखित आदेश का इंतजार।
ख़बर शेयर करें -

पाटकोट रोड: शराब की दुकान के विरोध में 52वें दिन भी महिलाओं का धरना जारी, लिखित आदेश का इंतजार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर।
पाटकोट रोड पर स्थित शराब की दुकान को हटाने की माँग को लेकर स्थानीय महिलाओं का विरोध लगातार 52वें दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने कहा कि उत्तराखंड के आबकारी आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन स्थानों पर जनता द्वारा विरोध किया जा रहा है, वहां शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा और उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।

हालांकि, विरोध प्रदर्शन को आज आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक निरस्त की गई दुकानों की कोई सूची सार्वजनिक नहीं की गई है, जिससे लोगों में असमंजस और आक्रोश बना हुआ है। महिलाओं का कहना है कि जब तक पाटकोट रोड की शराब की दुकान का नाम निरस्त की गई दुकानों की सूची में स्पष्ट रूप से नहीं आ जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 25 बच्चों का चयन

धरने में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर प्रशासन से शीघ्र और पारदर्शी कार्यवाही की माँग की। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन केवल एक दुकान के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और भावी पीढ़ी को शराब के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द लिखित आदेश जारी करें ताकि आंदोलन समाप्त किया जा सके और क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल हो।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"