उत्तराखंड: भ्रष्टाचाररियो पर, धामी सरकार का करारा प्रहार, विजिलेंस ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को ₹50,000 रिश्वत लेते पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड: भ्रष्टाचाररियो पर, धामी सरकार का करारा प्रहार, विजिलेंस ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को ₹50,000 रिश्वत लेते पकड़ा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (सेवानिवृत्त कर्नल) सूबोध शुक्ला को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता की सूचना पर 24 मई को यह ट्रैप ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम यात्रा रूट पर विशेष डायवर्जन, शटल सेवा से कराए जाएंगे दर्शन।

मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। पिछले तीन वर्षों में 150 से अधिक भ्रष्ट अधिकारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई जनता में विश्वास पैदा कर रही है और शासन में पारदर्शिता बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष, पिटकुल श्री आनन्द बर्द्धन जी की अध्यक्षता में पिटकुल की 104वीं निदेशक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुयी

यदि आपसे कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर शिकायत करें।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन बिल्डिंग निर्माण में देरी पर मुख्य सचिव की सख्ती, 3 शिफ्ट में काम कराने के निर्देश।