कर्तव्य में लापरवाही पर एसपी का सख्त एक्शन, चार पुलिसकर्मी निलंबित, दो थानेदारों का तबादला।

ख़बर शेयर करें -

कर्तव्य में लापरवाही पर एसपी का सख्त एक्शन, चार पुलिसकर्मी निलंबित, दो थानेदारों का तबादला।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

फतेहपुर: जिले में कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय अनुशासन को बनाए रखने और कार्यक्षमता को दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसपी ने दो थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा: लंदन जा रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश, कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका।

निलंबित अधिकारियों में महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह और खागा कोतवाली प्रभारी गिरेंद्र पाल सिंह शामिल हैं। महिला थाने की कमान अब उप निरीक्षक संगीता यादव को सौंपी गई है, जबकि खागा कोतवाली की जिम्मेदारी राजेश कुमार सिंह को दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ढोंगी ‘इच्छाधारी बाबा’ गिरफ्तार: महिलाओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप, लग्जरी जीवनशैली से करता था लोगों को गुमराह।

इसके अतिरिक्त, पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र यादव तथा पीआरबी किशनपुर में तैनात कांस्टेबल रोहित कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  इज्जत के नाम पर हैवानियत: पिता और भाई ने बेटी की हत्या कर शव को जंगल में जलाया, इंस्टाग्राम से हुई पहचान।

एसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि एसपी ने यह कदम पुलिसिंग में लापरवाही को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उठाया है।