उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन ने धूमधाम से मनाया हिन्दी पत्रकारिता दिवस।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन ने धूमधाम से मनाया हिन्दी पत्रकारिता दिवस।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक


काशीपुर। उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन काशीपुर नगर इकाई द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में पत्रकारिता सम्मान दिवस का भव्य आयोजन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में किया गया। इस अवसर पर नगर के अनेक पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर मेयर दीपक बाली, विशिष्ट अतिथिगण गुड़िया आत्रेय, अशोक धीमान एवं यूनियन अध्यक्ष अनिरुद्ध निझावन ने पंडित युगुल किशोर शुक्ल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पारंपरिक अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा की घड़ी में प्रशासन कितना तैयार? रामनगर में सफल मॉक ड्रिल से मिला जवाब।

नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध निझावन ने मुख्य अतिथि मेयर दीपक बाली का स्वागत किया, वहीं नगर अध्यक्षा सावित्री देवी ने विशिष्ट अतिथि दीपिका आत्रेय का सम्मान किया। जयपाल सिंह अहेरिया ने अशोक धीमान का एवं जिला महामंत्री विनोद सिंह ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि दीपक बाली ने अपने संबोधन में कहा, “मैं सदैव पत्रकारों का सम्मान करता हूं। पत्रकार न तो छोटा होता है और न बड़ा – वह केवल पत्रकार होता है। भले ही यूनियनें भिन्न हों, लेकिन ऐसे आयोजनों के लिए सभी पत्रकारों को एक मंच पर आना चाहिए।”
उन्होनें नगर विकास के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि, “बहुत जल्द काशीपुर की सभी सड़कों का कायाकल्प होगा और जब जनता स्वयं कहेगी कि ‘काशीपुर बदल गया है’, तभी मैं समझूंगा कि मैंने कुछ सार्थक किया है।”

अशोक धीमान ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हिन्दी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि 30 मई 1826 को हिन्दी का पहला समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ प्रकाशित हुआ था, इसीलिए यह दिन विशेष महत्व रखता है।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री रेखा आर्या ने किया रामनगर खाद्य गोदाम का निरीक्षण, सुधार कार्यों के दिए निर्देश।

यूनियन अध्यक्ष अनिरुद्ध निझावन ने कहा कि पत्रकार एक परिवार की भांति होते हैं और हर संकट की घड़ी में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। आज आवश्यकता है कि हम सभी एकजुट होकर कार्य करें ताकि पत्रकारिता को अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके। उन्होंने पत्रकारों से एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  "राष्ट्र सर्वोपरि: शेरवुड कॉलेज में उपराष्ट्रपति धनखड़ का युवाओं से आह्वान"

कार्यक्रम के दौरान नगर के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों को मेयर दीपक बाली द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।