जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न, जनहित योजनाओं को गति देने पर जोर।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न, जनहित योजनाओं को गति देने पर जोर।
ख़बर शेयर करें -

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न, जनहित योजनाओं को गति देने पर जोर।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, नगर निगम सभागार हल्द्वानी में शुक्रवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन समन्वय समिति की तिमाही बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनामिका ने की। इस दौरान विभिन्न विभागों और बैंकों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी विकास लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण प्रस्ताव 13 जून को होगा प्रकाशित, 15 जून तक मांगी जाएंगी आपत्तियां।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि लाभार्थियों को समयबद्ध लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना।

सीडीओ अनामिका ने विशेष रूप से किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को सरल और सुलभ ऋण सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने किसानों के लिए ऋण वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विकल्पों की खोज और ठोस कदम उठाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: कमर्शियल संस्थानों की बेसमेंट पार्किंग का हो शत-प्रतिशत उपयोग, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक अमित बाजपेई सहित विभिन्न बैंक और विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।