उत्तराखंड: सल्ट और बीरोंखाल में दर्दनाक हादसे, 8 साल के मासूम की मौत, सात लोग घायल।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड: सल्ट और बीरोंखाल में दर्दनाक हादसे, 8 साल के मासूम की मौत, सात लोग घायल।

 

रामनगर/बीरोंखाल/सल्ट। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को अल्मोड़ा जनपद के सल्ट और पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए पौड़ी जनपद के रसिया महादेव ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम नऊ आ रहा था। वाहन जयपुर से चलकर गांव पहुंचने से कुछ ही दूरी पर था, जब अचानक चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

हादसे की आवाज सुनते ही रसिया महादेव बाजार के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। लेकिन दुर्भाग्यवश आठ वर्षीय अभि पुत्र आशीष गुसाईं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

घायलों में शामिल हैं:

  • रुचि (36 वर्ष)

  • अंशिका (21 वर्ष)

  • मीनाक्षी (35 वर्ष)

  • सृष्टि (13 वर्ष)

  • रुही (6 वर्ष)

  • देवांश (4 वर्ष)

  • आशीष गुसाईं (37 वर्ष)

सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि वाहन में सवार अधिकतर लोग रसिया महादेव गांव के मूल निवासी हैं, जो अब दिल्ली और रुद्रपुर में रह रहे हैं। सभी एक पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेने गांव लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। अभि की असमय मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की लापरवाही को हादसे का प्राथमिक कारण माना जा रहा है।