योग दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, भराड़ीसैंण और हरिद्वार में होंगे मुख्य कार्यक्रम।

योग दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, भराड़ीसैंण और हरिद्वार में होंगे मुख्य कार्यक्रम।
ख़बर शेयर करें -

योग दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, भराड़ीसैंण और हरिद्वार में होंगे मुख्य कार्यक्रम।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने आगामी 21 जून को प्रस्तावित योग दिवस कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली जंतर-मंतर पर दिव्यांग जनों का विशाल प्रदर्शन, 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण तथा हरिद्वार में होने वाले कार्यक्रमों की संपूर्ण तैयारियाँ समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। उन्होंने आयुष विभाग (नोडल विभाग), चमोली व हरिद्वार जिला प्रशासन, और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुछड़ी में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: 52 अवैध घर ढहाए, 90 से अधिक परिवार प्रभावित

बैठक में यह भी बताया गया कि:
🔹 भराड़ीसैंण में योग प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
🔹 हरिद्वार में अतिथियों एवं अंतरराष्ट्रीय डेलीगेट्स की बैठक, साथ ही गंगा आरती का आयोजन प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी ने किया कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ, किसानों के लिए उपयोगी तकनीकें प्रदर्शित।

मुख्य सचिव ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि दोनों स्थलों पर आने वाले आगंतुकों को बेहतर सुविधा, सुरक्षा और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए।