उत्तराखंड में बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा: केदारनाथ से लौटते समय क्रैश, 23 माह के मासूम सहित 7 की मौत।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा: केदारनाथ से लौटते समय क्रैश, 23 माह के मासूम सहित 7 की मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रप्रयाग/गौरीकुंड, 15 जून 2025

केदारनाथ यात्रा के दौरान एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है। रविवार सुबह गौरीकुंड के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें पायलट सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक 23 महीने का मासूम बच्चा भी शामिल है।

हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का था, जो श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ से फाटा की ओर लौट रहा था। गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में यह हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक खराब मौसम हादसे की प्रमुख वजह बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम दर्शन को सुगम बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हादसे में मारे गए यात्री और पायलट की पहचान:

  • राजकुमार जयसवाल (महाराष्ट्र)

  • श्रद्धा जयसवाल (महाराष्ट्र)

  • काशी जयसवाल (23 महीने का मासूम)

  • तुष्टि सिंह

  • विनोद नेगी (स्थानीय निवासी)

  • विक्रम सिंह रावत (बीकेटीसी कर्मचारी)

  • कैप्टन राजीव (पायलट)

यह भी पढ़ें 👉  आदमखोर गुलदार का अंत, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों को शव बुरी तरह से जले हुए मिले। राहत और बचाव कार्य एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल के संयुक्त प्रयास से जारी है। हेलिकॉप्टर क्रैश की जानकारी नेपाली मूल की महिलाओं ने दी जो घटना के समय पास के जंगल में घास काट रही थीं।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा,

“रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ और अन्य टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। सभी यात्रियों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”

एक सप्ताह पहले भी हुआ था हादसा टल

गौरतलब है कि 7 जून को क्रिस्टल कंपनी के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर आपात लैंडिंग कराई गई थी। उस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए थे, हालांकि पायलट घायल हुआ था और हेलिकॉप्टर की टेल क्षतिग्रस्त हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  प्लाईवुड उद्योग में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने को BIS देहरादून की उद्योग बैठक।