हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण, तैयारियों का जायजा।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण, तैयारियों का जायजा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 02 जुलाई 2025 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हल्द्वानी ब्लॉक में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को अपर जिलाधिकारी श्री विवेक राय ने ब्लॉक मुख्यालय हल्द्वानी पहुँचकर नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें 👉  कमरा न देने पर भड़का गुस्सा, होटल कर्मचारी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि हल्द्वानी ब्लॉक में 60 ग्राम पंचायत, 39 क्षेत्र पंचायत सदस्य, एवं 4 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर आमजन में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार को दो ग्राम प्रधान पदों एवं दो बीडीसी सदस्य पदों के लिए नामांकन प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सचिव समिति की बैठक आयोजित, मुख्य सचिव ने दिए ई-डीपीआर लागू करने के निर्देश।

उन्होंने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो लगातार चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी बनाए हुए हैं। उपजिलाधिकारीगण द्वारा भी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित हो सके। किसी भी समस्या की स्थिति में त्वरित समाधान हेतु प्रशासन तत्पर है।

चुनाव प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की तैयारी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में 24 घंटे जेसीबी मशीनें एवं इंजीनियरों की तैनाती कर दी गई है, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जनजागरूकता अभियान भी संचालित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मोहर्रम को लेकर थाना प्रागड़ में अमन समिति की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।

निरीक्षण के दौरान बीडीओ तनवीर असगर, नोडल अधिकारीगण और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।