तैराकी और धूम्रपान का वीडियो बना मुसीबत, दो युवक चिह्नित कर पकड़े गए।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल, भीमताल क्षेत्र के गरुड़ताल में धूम्रपान करते हुए तैराकी कर रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नैनीताल पुलिस हरकत में आ गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को चिन्हित कर हिरासत में लिया और चालानी कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार गरुड़ताल एक प्रतिबंधित जल क्षेत्र है, जहां किसी भी प्रकार की तैराकी या धूम्रपान की अनुमति नहीं है। वायरल वीडियो में दो युवक खुलेआम धूम्रपान करते हुए पानी में तैरते नजर आए, जिससे क्षेत्र की गरिमा और पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन हुआ।
थानाध्यक्ष भीमताल श्री विमल मिश्रा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय निवासी
-
यश रौतेला
-
जसीन सागर
को हिरासत में लिया गया और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
📣 SSP नैनीताल का जनसंदेश:
“पर्यटन स्थलों की गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। गरुड़ताल कोई पिकनिक स्पॉट नहीं, यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया पर नजर है, अनुशासन ही पहचान है।”
📌 नैनीताल पुलिस की अपील:
“पर्यटन स्थलों पर मर्यादित आचरण करें, कानून का पालन करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”

