पुलिस का एक्शन,  किरायेदार सत्यापन अभियान: 82 पर कार्यवाही, 16 मकान मालिकों के कटे 1.60 लाख के चालान।

पुलिस का एक्शन,  किरायेदार सत्यापन अभियान: 82 पर कार्यवाही, 16 मकान मालिकों के कटे 1.60 लाख के चालान।
ख़बर शेयर करें -

पुलिस का एक्शन,  किरायेदार सत्यापन अभियान: 82 पर कार्यवाही, 16 मकान मालिकों के कटे 1.60 लाख के चालान।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

ल्द्वानी, 7 जुलाई: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाए रखने के लिए सत्यापन व चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने व्यापक स्तर पर किरायेदारों, दुकानदारों और श्रमिकों का सत्यापन अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 16 घायल, सीएम धामी ने जताया शोक।

इस अभियान का नेतृत्व एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी तथा सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल द्वारा किया गया। क्षेत्र के लाइन नंबर 01 से 18, गौजाजाली, इंद्रानगर, जवाहर नगर व रेलवे बाजार आदि इलाकों में पुलिस की 06 टीमों ने सघन जांच अभियान चलाया।

📌 कार्यवाही का ब्यौरा इस प्रकार रहा:

  • 🔹 बिना सत्यापन पाए गए 82 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 व 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर Rs.26,500 संयोजन शुल्क वसूला गया।

  • 🔹 किरायेदार सत्यापन न कराने पर 16 मकान मालिकों के विरुद्ध ₹10,000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से Rs. 1,60,000 के चालान किए गए।

  • 🔹 एमवी एक्ट के तहत 13 चालान, ₹3,000 संयोजन शुल्क।

  • 🔹 कोटपा एक्ट के तहत 05 चालान, ₹1,000 का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण, तैयारियों का जायजा।

👉 गौरतलब है कि कई मकान मालिक बिना सत्यापन के किरायेदारों को ठहराए हुए थे, जो कानून का उल्लंघन है और इससे अपराधियों को शरण मिलने की आशंका बनी रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का सघन अभियान, 71 चालान और 15 वाहन सीज – महिला सुरक्षा के मानकों पर विशेष ध्यान।

नैनीताल पुलिस की अपील

“जनपदवासियों से अनुरोध है कि किरायेदारों, घरेलू सहायकों, मजदूरों व अन्य बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन अवश्य कराएं। सत्यापन न कराना दंडनीय अपराध है। सुरक्षा में आपकी सहभागिता आवश्यक है।”

— मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय, हल्द्वानी