ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल को मिली एनसीसी की मान्यता, विद्यार्थियों को मिलेगा सैन्य अनुशासन का प्रशिक्षण।

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल को मिली एनसीसी की मान्यता, विद्यार्थियों को मिलेगा सैन्य अनुशासन का प्रशिक्षण।
ख़बर शेयर करें -

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल को मिली एनसीसी की मान्यता, विद्यार्थियों को मिलेगा सैन्य अनुशासन का प्रशिक्षण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, 9 जुलाई 2025:
ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक, रामनगर ने अपने शैक्षणिक इतिहास में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ते हुए नेशनल कैडेट कोर (NCC) की संबद्धता प्राप्त कर ली है। यह उपलब्धि स्कूल के 25 गौरवशाली वर्षों की ओर बढ़ते कदम को और भी ऐतिहासिक बना देती है।

यह भी पढ़ें 👉  दमुवाढूंगा में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्ती, दो मंजिला इमारत का कार्य रोका गया।

विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. प्रसून श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. नलिनी श्रीवास्तव ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि –

“एनसीसी से जुड़ना हमारे छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक अहम कदम है। इससे विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्रभक्ति और

सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी।”

एनसीसी से जुड़ने के बाद छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे:

  • नियमित कैडेट ट्रेनिंग व ड्रिल अभ्यास

  • एनसीसी वार्षिक कैंपों में भागीदारी

  • आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सहायता प्रशिक्षण

  • सामाजिक सेवा, राष्ट्रसेवा और स्वच्छता जैसे अभियानों में सक्रिय भागीदारी

यह भी पढ़ें 👉  सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, एक की मौत, दर्जनभर घायल।

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल विगत 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, संस्कार और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता आ रहा है। एनसीसी की यह नई शुरुआत विद्यालय के छात्रों को न केवल आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि उन्हें एक सशक्त, जिम्मेदार और राष्ट्रभक्त नागरिक के रूप में तैयार भी करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  "त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 गिरफ्तार"

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि जल्द ही कैडेट चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें इच्छुक छात्र हिस्सा ले सकेंगे।

🎉 यह शुरुआत है अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के पथ की।