“काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की आशंका पर मॉक ड्रिल, ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ के तहत सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त अभ्यास”

"काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की आशंका पर मॉक ड्रिल, ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ के तहत सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त अभ्यास"
ख़बर शेयर करें -

“काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की आशंका पर मॉक ड्रिल, ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ के तहत सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त अभ्यास”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

📍हल्द्वानी, 09 जुलाई 2025
जनपद नैनीताल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आतंकी हमले जैसी किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने हेतु एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास “ऑपरेशन सिन्दूर” के अंतर्गत जीआरपी थाना काठगोदाम के नेतृत्व एवं समन्वय में संपन्न हुआ।

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य था – आपात स्थिति में त्वरित, समन्वित और प्रभावशाली कार्रवाई के अभ्यास के साथ-साथ विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना।

यह भी पढ़ें 👉  महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का नैनीताल आगमन पर एसएसपी नैनीताल ने किया स्वागत।

ड्रिल में निम्नलिखित विभागों और एजेंसियों ने सक्रिय भागीदारी की:

  • जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग

  • स्थानीय पुलिस, जीआरपी, एसटीएफ, एटीएस एवं रेलवे सुरक्षा बल

  • बम निष्क्रिय दस्ता (BDS), एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

  • एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग एवं 108 एम्बुलेंस सेवा

  • चिकित्सा विभाग की इमरजेंसी टीमें

 

 

🚨 मॉक ड्रिल की परिकल्पना के अनुसार घटना विवरण:

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक द्वारा सूचना दी गई कि तीन संदिग्ध आतंकी स्टेशन में घुसकर दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में विस्फोट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। स्टेशन की घेराबंदी कर आतंकी मुठभेड़ की काल्पनिक स्थिति को अंजाम दिया गया और ऑपरेशन को सफल बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Quick & Smart Response: नैनीताल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कमर तोड़ी — रेस्क्यू ऑपरेशन सफलडा, यल–112 कॉल के बाद चौतरफा नाकाबंदी, 08 अपहरणकर्ता हिरासत में, “अपराध करने वाले हर हाल में जाएंगे जेल” — एसएसपी नैनीताल।

इस दौरान –

  • संदिग्ध वस्तु की पहचान और निष्क्रियता

  • यात्रियों को सुरक्षित निकालना

  • घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देना

  • क्षेत्र को पूर्णत: सुरक्षित घोषित करना
    – जैसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का व्यावहारिक अभ्यास किया गया।

एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य सभी एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता को परखना था, जो संतोषजनक रहा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नैनीताल प्रवास सम्पन्न, हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना।

प्रभारी आपदा प्रबंधन अधिकारी कमल मेहरा ने डी-ब्रीफिंग के दौरान बताया कि कुछ तकनीकी और समन्वय संबंधित कमियाँ चिन्हित की गई हैं, जिन्हें भविष्य में दुरुस्त किया जाएगा।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सीओ नितिन लोहनी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित कई प्रशासनिक व सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

🔹 इस मॉक ड्रिल से स्पष्ट हुआ कि जनपद की आपात सेवा एजेंसियां किसी भी संभावित आतंकी या आपदा स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।