पंचायत चुनाव से पहले नशे के सौदागरों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा, अवैध स्मैक व शराब के साथ 4 गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

पंचायत चुनाव से पहले नशे के सौदागरों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा, अवैध स्मैक व शराब के साथ 4 गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल। पंचायत चुनाव-2025 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में जनपदभर में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 जुलाई 2025 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार अभियुक्तों को अवैध स्मैक व शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

📍थाना मुखानी – स्मैक तस्कर गिरफ्तार

  • शिवम भट्ट पुत्र प्रकाश चंद भट्ट (उम्र 21), निवासी कालिका कॉलोनी, तल्ला मेहरा गांव, को रिलायंस मार्ट के पीछे खंडहर से 06.21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

  • गिरफ्तारी टीम: उ.नि. मनोज अधिकारी, का. बलवंत सिंह, का. रोहित, का. रविंद्र खाती

 

📍थाना मुक्तेश्वर – अंग्रेजी शराब की तस्करी का भंडाफोड़

  • मोहित कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद (उम्र 30), निवासी लड़फोड़ा, मुक्तेश्वर, को 05 पेटी McDowell’s No. 1 अंग्रेजी शराब के साथ अल्टो कार से तस्करी करते पकड़ा गया।

  • गिरफ्तारी टीम: उ.नि. विजय कुमार (चौकी प्रभारी), का. बृजेश नयाल, का. मो. असलम

यह भी पढ़ें 👉  एएचटीयू टीम ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, प्रिय मॉल में मचा हड़कंप।

 

📍कोतवाली लालकुआं – देसी शराब के साथ युवक दबोचा

  • अक्षय कुमार पुत्र स्व. नरेश कुमार (उम्र 28), निवासी ITBP के पास, बिन्दुखत्ता, को 23 पाउच अवैध कच्ची शराब व 44 टेट्रा पैक अंगूरी देसी शराब के साथ हल्दूचौड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

  • गिरफ्तारी टीम: हे.का. पूरन सिंह रायपा, का. गुरमेज सिंह, का. उमेश गिरी

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

 

📍थाना बनभूलपुरा – देशी शराब की बड़ी खेप बरामद

  • बिलाल पुत्र अशोक वाल्मीकि, निवासी वार्ड 13, राजपुरा, को 71 पाउच माल्टा मसालेदार देसी शराब के साथ KMOU स्टेशन के पास वाली गली से पकड़ा गया।

  • गिरफ्तारी टीम: का. हरीश रावत, का. अतहर


👉 SSP मीणा ने स्पष्ट किया है कि चुनाव अवधि में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद भर में अभियान जारी रहेगा।