हल्द्वानी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार – SSP ने किया खुलासा।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार – SSP ने किया खुलासा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी | 21 जुलाई 2025
जनपद नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया।

एसएसपी ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में बीते दिनों में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की गई थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गहन सीसीटीवी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना पर मुक्त विश्वविद्यालय के पास जीतपुर नेगी जंगल से तीन चोरों को दबोच लिया।


गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. आशीष राम उर्फ कांचा पुत्र पप्पू राम
    निवासी राजेन्द्र नगर, राजपुरा, हल्द्वानी – उम्र 21 वर्ष

  2. हिमांशु सम्मल पुत्र राजेन्द्र सिंह सम्मल
    निवासी लछमपुर, कुंवरपुर, थाना चोरगलिया – उम्र 20 वर्ष

  3. मोहम्मद हसन पुत्र रहीम बख्श
    निवासी कुरैशी मोहल्ला, थाना किच्छा, ऊधमसिंहनगर – उम्र 30 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

पूछताछ में बड़ा खुलासा

आरोपी आशीष और हिमांशु ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बेस अस्पताल की पार्किंग से दो बाइकें तथा एक अन्य बाइक नानक क्षेत्र से चोरी की थी। एक बाइक उन्होंने किच्छा निवासी मोहम्मद हसन को ₹4000 में बेच दी थी, जबकि दो बाइकों को बाद में बेचने की मंशा से जंगल में छिपा दिया था।


बरामदगी

  1. अपाचे बाइक (UK04U4526) – FIR 241/25

  2. अपाचे बाइक (UK04M8248) – FIR 243/25

  3. सुपर स्प्लेंडर बाइक (UK04J8614) – FIR 244/25

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

तीनों एफआईआरें 303(2) बीएनएस की धारा के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।


अपराधियों का इतिहास

गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। उनका विस्तृत आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

गिरफ्तारी टीम

  • उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव)

  • उप निरीक्षक सिमरन (चौकी प्रभारी राजपुरा)

  • अवर निरीक्षक मनमोहन सिंह रौतेला (चौकी मेडिकल)

  • कांस्टेबल संतोष विष्ट, अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी


पुलिस टीम को इनाम

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹2500 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


🚨 एसएसपी का संदेश

“जनपद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि चोरी या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।”