किसान देश की रीढ़ हैं, अपमान बर्दाश्त नहीं” — समाज सेवा विकास पार्टी ने दी चेतावनी।
उधम सिंह राठौर – प्रधानसम्पादक
हरदोई, समाज सेवा विकास पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार और प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। पार्टी ने कहा है कि शासन-प्रशासन की विफलता के चलते अन्नदाता किसान खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
पार्टी प्रतिनिधियों ने आज हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र की सहकारी समिति आटदानपुर पहुंचकर किसानों की आवाज़ बुलंद की और सरकार की नीतियों को किसान विरोधी करार दिया।
यह भी पढ़ें 👉 स्किल हब सहसपुर में कम प्रशिक्षणार्थियों पर नाराज हुए मुख्य सचिव, क्षमता बढ़ाने के आदेश
पार्टी की ओर से कहा गया कि भाजपा सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रही है। कल पार्टी प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा और समाधान की मांग करेगा।
पार्टी ने स्पष्ट किया कि “किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, उनका अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


