जमीन के सौदे में करोड़ों की ठगी, आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज।

जमीन के सौदे में करोड़ों की ठगी, आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज।
ख़बर शेयर करें -

जमीन के सौदे में करोड़ों की ठगी, आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में जमीन का सौदा कराने के नाम पर एक कपड़ा व्यापारी से करोड़ों रुपये और जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम गढ़ीनेगी निवासी कपड़ा व्यापारी प्रमार्थ छाबड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पहचान आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा निवासी मोहित से थी। मई 2024 में मोहित ने उन्हें सात एकड़ जमीन के सौदे में तीन से चार करोड़ रुपये कमाने का लालच दिया। 27 मई 2024 को कुंडा क्षेत्र के एक होटल में मोहित, अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी (निवासी छीना फार्म ढकिया गुलाबो) और बलवंत सिंह (निवासी ग्राम बक्सौरा) से उनकी मुलाकात हुई। आरोपियों ने बताया कि यह जमीन ग्राम बक्सौरा निवासी सतनाम सिंह की है और दस लाख रुपये एडवांस देने पर सौदा पक्का हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

प्रमार्थ ने ढाई लाख रुपये मौके पर दिए और बाद में दबाव डालकर आरोपियों ने एक करोड़ तीस लाख रुपये और वसूल लिए। आरोपियों ने उन्हें फर्जी एग्रीमेंट थमा दिया। इसके बाद दूसरी आठ एकड़ जमीन के सौदे में 15 लाख रुपये और लिए गए। बलवंत सिंह और उसके रिश्तेदार कुलदीप सिंह ने ऋण दिलाने के बहाने पीड़ित के पिता की जमीन गिरवी रखवाई और धोखे से उसका बैनामा अपने नाम करा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से उनसे करीब एक करोड़ पैंसठ लाख रुपये और पौने चार एकड़ जमीन हड़प ली। सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।