रामनगर-(रोशनी पांडये) जीवनधारा सोसायटी की टीम द्वारा निर्धन और असहाय लोगो के लिए जो चिकित्सीय परीक्षण एवं दवाओं के ना खरीद सकते है ऐसे लोगो की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए समाज कल्याण की मुहिम के लिए मुख्य बाजार ज्वाला लाईन पर दवा संग्रह बॉक्स लगवाया गया। जिसको रुद्रपुर के यशश्वी विधायक राजकुमार ठुकराल ने लॉककर आम जनमानस को किया समर्पित।साथ ही जीवनधारा की धार्मिक प्रस्तुति में इको फ्रेंडली गणेश जी का भी विमोचन किया गया। जिसमें मिट्टी के गणेश जी अपने घर पर ही विसर्जित करे। जल चढ़ाये जिसमे फूल एवं तुलसी के पौधे स्वतः उगेंगे।

