एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर स्कूल बसों पर शिकंजा, 340 वाहनों की जांच, 27 पर कार्रवाई – 1 सीज, 8 संचालकों को नोटिस।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर स्कूल बसों पर शिकंजा, 340 वाहनों की जांच, 27 पर कार्रवाई – 1 सीज, 8 संचालकों को नोटिस।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल, 29 अगस्त 2025।
स्कूल बसों की सुरक्षा में लापरवाही पर नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  चलती स्कूटी पर व्यापारी को हार्ट अटैक, बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद भर में आज सुबह से ही विशेष स्कूल बस चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का पर्यवेक्षण एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा ने किया।

अभियान की प्रमुख उपलब्धियां :

  • कुल 340 स्कूल वाहनों की जांच

  • 313 वाहन फिट पाए गए

  • 27 वाहन नियम विरुद्ध पाए गए, जिन पर कार्रवाई हुई

  • 1 वाहन सीज किया गया

  • 08 स्कूल संचालकों/बस मालिकों को नोटिस जारी

यह भी पढ़ें 👉  कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

प्रमुख खामियां :

  • बिना फिटनेस/परमिट – 03 वाहन

  • बिना बीमा – 02 वाहन

  • क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना – 05 वाहन

  • फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशमन यंत्र का अभाव – 05 वाहन

  • अन्य नियम उल्लंघन – 12 वाहन

  • कुल चालान – 27 वाहन

  • कुल जुर्माना – ₹5000

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

SSP का सख्त संदेश :

“बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूल बसों की नियमित जांच होती रहेगी।”