एसएसपी नैनीताल की मुहिम का असर, *तल्लीताल पुलिस ने बीमार 79 वर्षीय महिला को दिलाई समय पर चिकित्सकीय मदद।

वरिष्ठ नागरिक की मदद के लिए तल्लीताल पुलिस बनी सहारा, सुरक्षित पहुँचाया अस्पताल।
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल की मुहिम का असर, *तल्लीताल पुलिस ने बीमार 79 वर्षीय महिला को दिलाई समय पर चिकित्सकीय मदद।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों से सतत संपर्क बनाए रखें तथा उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीअन्न से स्वाद, स्वास्थ्य और स्वरोजगार—शेफ संवाद में बोले मुख्यमंत्री धामी

इसी क्रम में थाना तल्लीताल को सूचना मिली कि 79 वर्षीय श्रीमती सैची जोशी, निवासी फॉरेस्ट लॉज, तल्लीताल गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुँचाना आवश्यक है। सूचना उनके पुत्र द्वारा दी गई, जिन्होंने पारिवारिक परिस्थिति का हवाला देते हुए मदद न कर पाने की असमर्थता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में मौत का खेल! कॉर्बेट प्रशासन की लापरवाही से मजदूरों की जान से खिलवाड़।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा एवं क्षेत्राधिकारी नैनीताल  सुमित पाण्डे के दिशा-निर्देशन पर थानाध्यक्ष तल्लीताल  मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। उपनिरीक्षक सतीश उपाध्याय और कांस्टेबल राजकुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 एम्बुलेंस बुलवाई और स्ट्रेचर की मदद से बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बी.डी. पांडे चिकित्सालय, मल्लीताल पहुँचाया।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

👉 पुलिस की यह संवेदनशील पहल एक बार फिर साबित करती है कि उत्तराखण्ड पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि मानव सेवा में भी हमेशा आगे रहती है।