अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर यूएसआर कॉलेज बसई में जागरूकता शिविर।

ख़बर शेयर करें -

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर यूएसआर कॉलेज बसई में जागरूकता शिविर।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, 8 सितम्बर 2025।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में यूएसआर कॉलेज बसई, रामनगर में दिव्यांग बच्चों के साथ एक विशेष जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे, शिक्षकगण एवं कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोग मौजूद रहे। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व, अधिकारों की जानकारी तथा साक्षरता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर दिव्यांग बच्चों तक साक्षरता एवं जागरूकता का संदेश पहुंचाना रहा। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का संकल्प दिलाया।