देर रात चला ऑपरेशन रोमियो, SSP नैनीताल मीणा ने खुद संभाली कमान, 22 शराबी चालक गिरफ्तार, 28 वाहन सीज, 53 हुड़दंगी हिरासत में।

ख़बर शेयर करें -

देर रात चला ऑपरेशन रोमियो, SSP नैनीताल मीणा ने खुद संभाली कमान, 22 शराबी चालक गिरफ्तार, 28 वाहन सीज, 53 हुड़दंगी हिरासत में।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी।
जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने देर रात “ऑपरेशन रोमियो” अभियान की कमान स्वयं संभाली। उन्होंने शहर का रात्रि भ्रमण कर पुलिस टीमों को मौके पर दिशा-निर्देश दिए और अभियान को और अधिक सख्ती से लागू कराया।

यह भी पढ़ें 👉  रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

अभियान के दौरान पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और महिलाओं व आम जनता को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा।

तीन सेक्टरों में बंटी चेकिंग टीमें

  • टीम प्रथम – हनुमान मंदिर कुसुमखेड़ा क्षेत्र, प्रभारी – नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी

  • टीम द्वितीय – छडैल चौराहा क्षेत्र, प्रभारी – श्रीमती दीपशिखा, क्षेत्राधिकारी लालकुआं

  • टीम तृतीय – पीलीकोटी तिराहा क्षेत्र, प्रभारी – सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली के बाद सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी सख्त, अधिकारियों को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश।

अभियान की उपलब्धियां

  1. यातायात नियम उल्लंघन पर 258 चालान – जिनमें 171 कोर्ट चालान, 87 नगद चालान, कुल ₹44,500 वसूला।

  2. शराब पीकर वाहन चलाने पर 22 चालक गिरफ्तार

  3. चालानी कार्रवाई के दौरान 28 वाहन सीज

  4. सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने पर 53 चालान – जिनमें 51 नगद (₹15,250 वसूली) और 2 कोर्ट चालान।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बरामद।

SSP नैनीताल की अपील
एसएसपी मीणा ने कहा कि “सुरक्षित समाज और शांतिपूर्ण वातावरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जनता किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि की सूचना पुलिस को अवश्य दें।”