भारत-नेपाल सीमा पर मुस्तैद कुमायूँ पुलिस – आई.जी. ने खुद लिया हालात का जायज़ा”
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
आई.जी. कुमायूँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को ऊधमसिंहनगर से लगे भारत-नेपाल सीमा मेलाघाट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एस.एस.बी. एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की तथा स्थानीय ग्रामवासियों से संवाद कर ज़मीनी हालात का जायज़ा लिया।
आई.जी. अग्रवाल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा –
-
“सीमांत सुरक्षा का संकल्प – जनता की सुरक्षा से समझौता नहीं।”
-
“थाना-चौकियों की मजबूती, हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई।”
-
“प्रहरी की आँखों से नहीं छूटेगा कोई संशय।”
-
“सीमांत ग्रामों के सहयोग से मजबूत होगा सुरक्षा चक्रव्यूह।”
सतर्क निगरानी
भारत-नेपाल सीमा पर मौजूदा हालात को देखते हुए कुमायूँ पुलिस ने सुरक्षा के मोर्चे पर कमर कस ली है। भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के तहत सीमा पर निगरानी और अधिक कड़ी कर दी गई है।
कुमायूँ के तीन सीमावर्ती जनपद – ऊधमसिंहनगर, चम्पावत और पिथौरागढ़ – में पुलिस, एस.एस.बी., वन विभाग और ग्राम चौकीदारों की संयुक्त टीमें चप्पे-चप्पे पर पैनी नज़र रख रही हैं।
सीमा सुरक्षा सबका सामूहिक दायित्व
आई.जी. कुमायूँ ने कहा कि सीमा सुरक्षा में सभी की भागीदारी अनिवार्य है। इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा से आवागमन करने वालों का गहन सत्यापन किया जा रहा है।
उन्होंने सीमावर्ती थाना-चौकियों को और मज़बूत करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील
आई.जी. अग्रवाल ने सीमा से सटे गांवों और कस्बों के लोगों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि –
“पुलिस-प्रशासन पूरी चौकसी में है और जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान न दें।”
मौके पर उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट एस.एस.बी. मनोहर, एस.पी. क्राइम सुश्री निहारिका तोमर सहित पुलिस एवं एस.एस.बी. के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।







