उत्तराखंड मंडी बोर्ड आपदा राहत कार्यों में देगा सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपेगा 1 करोड़ का चेक।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड मंडी बोर्ड आपदा राहत कार्यों में देगा सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपेगा 1 करोड़ का चेक।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

देहरादून। उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी बोर्ड पूरे प्रदेश में आपदा राहत कार्यों में सक्रिय भागीदारी करेगा। मंडी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने बताया कि मंडी परिषद के सभी कर्मचारी एक दिन का वेतन आपदा कोष में देंगे। इसके अलावा मंडी से जुड़े व्यापारियों के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में राशन वितरित किया जाएगा।

डॉ. डब्बू ने बताया कि 16 सितंबर को प्रदेशभर की मंडियों में चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे तथा 17 सितंबर को व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें मंडी के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी और किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

उन्होंने कहा कि आपदा से कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है। इस कठिन घड़ी में मंडी बोर्ड 16 सितंबर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

डॉ. डब्बू ने मंडी से जुड़े सभी वर्गों से अपील की है कि वे आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश को 1200 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों का दुःख-दर्द बांटना ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जन्मदिन की वास्तविक शुभकामना होगी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।