भीमताल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का तत्काल किया खुलासा, चोरी की बाइक सहित दो युवक गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

भीमताल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का तत्काल किया खुलासा, चोरी की बाइक सहित दो युवक गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर बरामदगी करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एसपी क्राइम ट्रैफिक जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन तथा सीओ भवाली दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भीमताल संजीत कुमार राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर 10 युवाओं को फंसाया, दोनों मास्टरमाइंड गिरफ्तार।

थाना भीमताल पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 55/25 धारा 303(2) बीएनएस में प्रभावी सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की गई टीवीएस मोटरसाइकिल (UP25 ED 2123) सहित गिरफ्तार किया। अभियोग में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. विनोद कुमार उर्फ मनोज कुमार (24 वर्ष) पुत्र विशम्बर दयाल निवासी ग्राम सहजदिया, थाना पड़वा, तहसील दरार खीरी, उ.प्र.

  2. कुलदीप (19 वर्ष) पुत्र रतिराम निवासी ग्राम सहजदिया, थाना पड़वा, तहसील दरार खीरी, उ.प्र.

यह भी पढ़ें 👉  धर्मांतरण, लैंड जिहाद और भ्रष्टाचार पर सीएम धामी का सख्त संदेश — 10 हजार एकड़ भूमि मुक्त, 250 अवैध मदरसे सील, 200 से अधिक भ्रष्टाचारी जेल में।

बरामदगी:

  • चोरी की गई टीवीएस मोटरसाइकिल (UP25 ED 2123)

बरामदगी टीम:
थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़, अ0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह रावत, अ0उ0नि0 त्रिभुवन अधिकारी, हे0का0 प्रेम नेगी, का0 रवि शंकर पाठक, का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 नरेन्द्र सिंह राणा एवं का0 संजय नेगी।