हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन, नागरिकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित निस्तारण।

हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन, नागरिकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित निस्तारण।
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन, नागरिकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित निस्तारण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए नियमित रूप से वार्डवार जन सुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 16 और 19 में पार्षद कार्यालय हल्द्वानी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविरों का सफल आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  म्यांमार साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश — Uttarakhand STF की बड़ी कार्रवाई।

शिविरों के दौरान नागरिकों ने मुख्यतः आपूर्ति व्यवस्था, राशन कार्ड में नाम जोड़ने-हटाने तथा नए राशन कार्ड जारी करने जैसी समस्याएँ उठाईं। अधिकारियों ने कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

आज के शिविर में आधार सेवा से जुड़े 14 नए एवं संशोधित आधार कार्ड बनाए गए। पूर्ति विभाग से जुड़े 06 आवेदन, यूसीसी के 09 और आयुष्मान कार्ड के 04 आवेदन प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ उमड़ा सैलाब—51 लाख श्रद्धालु पहुंचे धाम

शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी. के. भट्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। वार्ड-16 पार्षद प्रेम बेलवाल और वार्ड-19 पार्षद राजेंद्र कुमार ने शिविर आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

जन सुविधा शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को उनके वार्ड क्षेत्र में ही एक ही स्थान पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण, बिजली-पानी, पूर्ति विभाग एवं नगर निगम से जुड़ी सेवाएँ उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि अधिक से अधिक नागरिक इन शिविरों में पहुँचकर सुविधाओं का लाभ उठाएँ।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की: जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक-सामाजिक महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी।

अगला बहुउद्देशीय शिविर 18 सितम्बर (गुरुवार) को वार्ड संख्या 13 में रैन बसेरा, राजपुरा तथा वार्ड संख्या 14 में पार्षद कार्यालय, हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा।