प्रधानमंत्री जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण की भावना से शुरू हुआ स्वास्थ्य पर्व।

प्रधानमंत्री जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण की भावना से शुरू हुआ स्वास्थ्य पर्व।
ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण की भावना से शुरू हुआ स्वास्थ्य पर्व।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ स्वास्थ्य पर्व पखवाड़ा का शुभारंभ बुधवार को हल्द्वानी बेस चिकित्सालय में वृहद स्वास्थ्य शिविर के साथ हुआ। शिविर का उद्घाटन सांसद नैनीताल-उधम सिंह नगर अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में ‘लेवल अप बास्केटबॉल टूर्नामेंट’ का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा।

शुभारंभ अवसर पर भवाली सीएचसी, रामनगर संयुक्त चिकित्सालय समेत जिले के 12 अन्य चिकित्सालयों और 103 आरोग्य मंदिरों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इनमें आयुर्वेद, बाल विकास, कृषि विभाग और स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी लगाए गए।

बेस चिकित्सालय शिविर में 2163 लोगों ने पंजीकरण कराया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। शिविर में 90 अल्ट्रासाउंड, 92 एक्स-रे, 1428 शुगर जांच, 197 हीमोग्लोबिन, 429 कैंसर जांच और 58 एएनसी जांचें की गईं। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी दी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  कपाट बंद होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे श्री केदारनाथ धाम,  सीएम धामी ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में नई ऊँचाइयों पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का जन्मदिवस सेवा और समर्पण से जोड़ा गया है, और इन्हीं कार्यक्रमों के माध्यम से ‘सेवा ही संगठन’ और ‘सेवा ही समर्पण’ का संदेश दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहिष्णुता: मुख्यमंत्री धामी ने किया जन-जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, विधायक राम सिंह कैड़ा, मेयर गजराज बिष्ट समेत अनेक जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।