कमीशन के खेल में महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल सील किया।

ख़बर शेयर करें -

कमीशन के खेल में महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल सील किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में प्रसव पीड़ित एक महिला की मौत के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और आशा कार्यकत्री की मिलीभगत से महिला को निजी हॉस्पिटल भेजा गया, जहां लापरवाही और गलत ऑपरेशन के चलते उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती समाप्त हो — घिल्डियाल

 

 

 

मुरादाबाद जिले के अलीगंज बुरहानपुर निवासी सरजीत अपनी गर्भवती पत्नी रेनू को प्रसव के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि अस्पताल से उन्हें कहीं और जाने को कहा गया। इसी दौरान एक आशा कार्यकत्री उन्हें अलीगंज रोड स्थित वरदान हॉस्पिटल ले आई।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

 

 

परिजनों के मुताबिक, महिला चिकित्सक ने सामान्य प्रसव का आश्वासन दिया लेकिन देर रात रेनू का ऑपरेशन कर बच्चा पैदा किया गया। इसके बाद लगातार ब्लीडिंग से रेनू की मौत हो गई। आरोप है कि मौत के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने उसे रेफर कर दिया, और बाद में दो अन्य अस्पतालों में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।