हल्द्वानी: छात्र संघ चुनाव–2025 में एसएसपी प्रहलाद मीणा ने सुरक्षा के हर पहलू पर रखा कड़ा पहरा।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: छात्र संघ चुनाव–2025 में एसएसपी प्रहलाद मीणा ने सुरक्षा के हर पहलू पर रखा कड़ा पहरा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में चल रहे छात्र संघ चुनाव–2025 के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा, स्वयं कॉलेज परिसर में तैनात होकर सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों की निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था प्रभावित न हो और किसी भी अराजक तत्व पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और संभावित संवेदनशील स्थानों पर पैनी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया सूचना का अधिकार अधिनियम का महत्व।

एसएसपी के साथ मौके पर डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी क्राइम नैनीताल, नितिन लोहनी और अन्य अधिकारी भी लगातार चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

नैनीताल पुलिस ने छात्रों और आम लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है।

मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस