लोहिया परिवार एवं समस्त धर्म प्रेमी जनता द्वारा शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

काशीपुर आज मेन बाजार भूरा बताशा वाली गली अंकुर ज्वेलर्स की दुकान के सामने मोड़ पर(शिव मंदिर) में आज लोहिया परिवार एवं समस्त धर्म प्रेमी जनता द्वारा शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें शिव परिवार, लक्ष्मी नारायण व बांकेबिहारी जी कि मूर्तियां थी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मोहल्ला किला संस्कृत महाविद्यालय स्थित रोड पर समस्त धर्म प्रेमी लोगों एवं महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई एवं मूर्तियों का नगर भ्रमण किया गया यह कलश यात्रा मेन बाजार होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें धार्मिक महिलाओं द्वारा नृत्य करते हुए धर्म की ध्वजा के साथ कलश यात्रा मंदिर परिषद जाकर समाप्त हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

कार्यक्रम में पंडित राघवेंद्र नागर जी के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान समाजसेवी महेंद्र लोहिया ने बताया कि आज शिव मंदिर में भगवान शिव परिवार ,लक्ष्मी नारायण व बांके बिहारीलाल जी की सुंदर-सुंदर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

 

जिसमें तमाम लोगों ने शामिल हुए और एवं कलश यात्रा निकालने के पश्चात मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूर्ण किया जाएगा इस दौरान कलश यात्रा में तमाम महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे जिसमें महेंद्र लोहिया, पूजा गुप्ता ,विमल गुड़िया अंकुर लोहिया,आशुतोष, विकास, विकास कुमार विपिन कुमार विभास कुमार जितेंद्र लोहिया सुधांशु गुप्ता, ,पूजा गुप्ता, रचित अग्रवाल नेहा गुप्ता इंदुमान,प्रदीप गुप्ता, राघवेंद्र, संदीप पैगिया, पंकज महेश्वरी, पिंकी माहेश्वरी, मीनू गुप्ता, शिखर ,दीपक गुप्ता ,अशोक सक्सेना, विजय गुप्ता, पुरुषोत्तम लोहिया ,विकल्प गुड़िया, मृदुला चतुर्वेदी ,आदि तमाम धार्मिक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *