मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व की दिशा में बड़ा कदम, कार्बेट में पत्रकार उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न।

ख़बर शेयर करें -

मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व की दिशा में बड़ा कदम, कार्बेट में पत्रकार उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर।
कार्बेट टाइगर रिजर्व, उत्तराखण्ड वन विभाग द्वारा WWF–इंडिया के सहयोग से रविवार को रामनगर में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए मानव–वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण पर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया से आए 34 पत्रकारों ने भाग लिया।

कार्यशाला में पत्रकारों को कार्बेट टाइगर रिजर्व में चल रहे संरक्षण प्रयासों, मानव–वन्यजीव संघर्ष की चुनौतियों और स्थानीय समुदायों की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। WWF–इंडिया की टीम ने देशभर में अपनाई जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं और नैतिक रिपोर्टिंग के महत्व पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

फील्ड डायरेक्टर डॉ. साकेत बडोला ने कहा कि मीडिया ने कार्बेट में मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई है। यह कार्यशाला मीडिया और संरक्षण के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

WWF–इंडिया के डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से स्थानीय समुदायों में जागरूकता बढ़ी है, जिससे सह-अस्तित्व के प्रयासों को बल मिला है। वहीं सुश्री नेहा सिन्हा ने कहा कि मीडिया समाधान–उन्मुख कहानियाँ लिखकर शांति की संस्कृति को बढ़ावा दे सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

कार्यक्रम में एसडीओ अमित कुमार ग्वासीकोटी, वन क्षेत्राधिकारी ललित आर्या, वन आरक्षी प्रमोद चन्द्र सत्यावली समेत वन विभाग के अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।