रिश्वत लेते विधुत विभाग का लाइनमैन गिरफ्तार, खेत में ट्यूबबेल के कनेक्शन के एवज में मांगी थी रिश्वत।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक 

गदरपुर – सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भर्ष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने की सारी कोशिशें उस समय नकारात्मक साबित हुई जब विधुत विभाग के एक लाइनमैन को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गदरपुर क्षेत्र के ग्राम बकैनिया में विधुत विभाग के एक कर्मचारी को आठ हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से अन्य सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया।खबर के मुताबिक बकैनिया गांव के रहने वाले विजय प्रकाश पांडे की पुत्री के नाम कुलवंत नगर में एक खेत है। जिसमें टयूबैल के विधुत कनेक्शन के लिए विधुत विभाग में आवेदन पत्र देकर कर मीटर लगाने की मांग की गई थी। लंबे समय गुजरने के बाद विधुत कनेक्शन नहीं किया गया। जिसके बाद विधुत विभाग के जे ई से इस संबंध में निवेदन किया गया था।जे ई ने लाइनमैन के ऊपर बात कहकर टाल मटोल करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

आखिर में लाइमैन लाल देव ने विजय से कनेक्शन के एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिसकी सूचना जय प्रकाश पांडे ने विजिलेंस विभाग को दी। बुधवार को अपने घर बकैनिया में रिश्वत की रकम देने के लिए लालदेव को बुलाया गया।इस दौरान मौके पर पहुंची विजिलेंस टीम के सह प्रभारी भानु प्रताप आर्य और सब इंस्पेक्टर हेम चन्द्र पांडे ने लालदेव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वतखोर लाइनमैन विजिलेंस टीम को देखकर सकपका गया। वही कुछ लोग लालदेव को बचाने का प्रयास करने लगे। हालांकि विजिलेंस टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और आरोपी लाइमैन लाल देव को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

 

अब सवाल यह है कि अगर इसी तरह रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों को हमारे समाज के लोग बचाने का प्रयास करेंगे तो राज्य से भ्रष्टाचार का खात्मा मुश्किल हो जाएगा। वही सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस सपने को साकार होना मुश्किल हो जाएगा, जिसमें उन्होंने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *