देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

ख़बर शेयर करें -

देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर/दिल्ली। देश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर देशभर से आए प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रार्थना और संकल्प के बाद समाधि स्थल के बाहर सत्याग्रह किया तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमों ने लिया भाग।

इस दौरान नशा नहीं रोजगार दो अभियान समिति, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, भारत की लोग जिम्मेदार पार्टी और कांग्रेस से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड से प्रभात ध्यानी, आसिफ, सुनील पर्नवाल, कुसुम, जे.सी. उप्रेती और धीरेंद्र प्रताप सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि शराब और नशे के कारण आज युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है, परिवार टूट रहे हैं और अपराध बढ़ रहे हैं। हर वर्ष लाखों लोग नशे के कारण असमय मौत का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने देशभर में शराबबंदी लागू करने और अवैध नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में देश के विभिन्न राज्यों में नशाबंदी के लिए सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उत्तराखंड में जनवरी माह में प्रस्तावित सम्मेलन में देशभर के प्रतिनिधि भाग लेंगे।