नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के दिशा-निर्देश पर जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन और थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा कर शातिर चोर को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

वादी मो० मोबिन पुत्र स्व० मो० यासीन निवासी आजाद नगर, लाइन नं० 03, बनभूलपुरा हल्द्वानी ने 13 अक्टूबर को थाने में तहरीर दी थी कि 12 अक्टूबर की रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने गल्ले में रखे ₹25,000 नगद और एक Wi-Fi कैमरा चोरी कर लिया। इस पर थाना बनभूलपुरा में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 अक्टूबर को उत्तर उजाला कब्रिस्तान गेट के पास से अभियुक्त इमरान उर्फ काली पुत्र सलीम (उम्र 27 वर्ष, निवासी नई बस्ती वार्ड नं० 25, नमरा मैरिज हाल के पास, बनभूलपुरा) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार की।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

बरामद माल:

  • ₹25,000 नगद

  • एक Wi-Fi कैमरा (Android USA S.N 0677/DTK/10/21/142649, रंग सफेद-काला)

  • एक आला नकब (नल का पाइप)

अभियुक्त एक शातिर चोर है, जो पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है।

पुलिस टीम:

  • उपनिरीक्षक हेमन्त प्रसाद

  • कांस्टेबल महबूब अली

  • कांस्टेबल लक्ष्मण राम

— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस