रामनगर में गूंजा योग मंत्र — साधकों ने किए एक सौ आठ सूर्य नमस्कार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर।
योगा रूट्स की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में महिला योग साधकों ने एक सौ आठ बार सूर्य नमस्कार कर स्वास्थ्य एवं जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में 30 से 55 वर्ष तक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

योग गुरु श्रीमती तृप्ति शर्मा के निर्देशन में आयोजित सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में मिनी सती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं तनुजा रावत, विशाल वर्मा, प्रिया बंसल, पूजा अग्रवाल और मीना गर्ग ने विशेष स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के निर्णायक महेंद्र रावत और रेनू रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, सभासद शिवी अग्रवाल और अनीता गौड़ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में बांसुरी वादक विनीत रिखाड़ी, पूनम गुप्ता, करण बिष्ट सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

























