डीएम ने दिए दोगुनी गति से काम के निर्देश — एडीबी वित्त पोषित हल्द्वानी परियोजना की समीक्षा, 2026 तक पूर्ण होंगे सभी कार्य।

डीएम ने दिए दोगुनी गति से काम के निर्देश — एडीबी वित्त पोषित हल्द्वानी परियोजना की समीक्षा, 2026 तक पूर्ण होंगे सभी कार्य।
ख़बर शेयर करें -

डीएम ने दिए दोगुनी गति से काम के निर्देश — एडीबी वित्त पोषित हल्द्वानी परियोजना की समीक्षा, 2026 तक पूर्ण होंगे सभी कार्य।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी।
एडीबी वित्त पोषित हल्द्वानी परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की शनिवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में समीक्षा बैठक कर गहन समीक्षा की। उन्होंने यूयूएसडीए एवं संबद्ध विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्यों के दौरान जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी कार्य दोगुनी क्षमता (ट्रिपल एम— मशीन, मटेरियल, मैनपावर) के साथ पूरे किए जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कें लंबे समय तक खुदी न रहें, मरम्मत कार्य तत्काल कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों की प्रगति की नियमित स्थलीय निगरानी अपर जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे और समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिव समन्वय तथा जनपद से संबंधित मुद्दों के समाधान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

डीएम ने अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिन मार्गों या चौराहों का चौड़ीकरण प्रस्तावित है, वहां पहले से किए गए चिह्नीकरण के अनुसार कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाए। साथ ही देवखड़ी नाले से मलबा निस्तारण व अतिक्रमण हटाने को लेकर वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Quick & Smart Response: नैनीताल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कमर तोड़ी — रेस्क्यू ऑपरेशन सफलडा, यल–112 कॉल के बाद चौतरफा नाकाबंदी, 08 अपहरणकर्ता हिरासत में, “अपराध करने वाले हर हाल में जाएंगे जेल” — एसएसपी नैनीताल।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की धीमी गति या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

बैठक में यूयूएसडीए के परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत हल्द्वानी में पेयजल लाइन, सीवरेज लाइन, ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और एसटीपी निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।
अब तक

  • 740 किमी लक्ष्य के सापेक्ष 346 किमी पेयजल लाइन बिछाई जा चुकी है,

  • 122 किमी लक्ष्य के सापेक्ष 54 किमी सीवरेज लाइन पूर्ण हुई है,

  • 108 किमी सड़क निर्माण पूर्ण हो चुका है जबकि 90 किमी कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान किया सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों/निकायों में कार्यरत कार्मिकों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते का अनुमोदन

परियोजना के तहत 6 ओवरहेड टैंक11 ट्यूबवेल निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं, वहीं एसटीपी में 20% कार्य पूर्ण हो चुका है।
डीएम ने कहा कि सभी कार्य फरवरी 2026 तक पूर्ण कर लिए जाएं।

बैठक में एडीएम विवेक राय, शैलेंद्र नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, एसडीएम राहुल शाह सहित यूयूएसडीए, लोक निर्माण, पेयजल, जल संस्थान व विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।