उच्च न्यायालय उत्तराखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन — मुख्य न्यायाधीश ने किया शुभारंभ।

उच्च न्यायालय उत्तराखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन — मुख्य न्यायाधीश ने किया शुभारंभ।
ख़बर शेयर करें -

उच्च न्यायालय उत्तराखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन — मुख्य न्यायाधीश ने किया शुभारंभ

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने और इसके महत्व के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखंड परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री गुहनाथन नरेंदर सहित न्यायालय के कई वरिष्ठ न्यायमूर्ति उपस्थित रहे।

शिविर का आयोजन उच्च न्यायालय द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किया गया, जिसमें न्यायमूर्तिगण, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी ने इस जीवनदायिनी पहल में भाग लेकर रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड की रजत जयंती के मौके पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित हुआ दो दिवसीय समारोह

मुख्य न्यायाधीश श्री गुहनाथन नरेंदर ने शिविर का उद्घाटन करते हुए आयोजन समिति की सराहना की और कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है, जो जरूरतमंदों के जीवन को बचाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने सभी को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, माननीय न्यायमूर्ति रविंद्र मैथानी, माननीय न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, माननीय न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, माननीय न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, माननीय न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, माननीय न्यायमूर्ति आलोक माहरा और माननीय न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड@25’ उत्सव में मुख्यमंत्री धामी बोले — “आध्यात्म, रोमांच और संस्कृति से विश्व में चमकेगा उत्तराखण्ड”

माननीय न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ने स्वयं रक्तदान कर उपस्थित लोगों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया।

रक्तदान शिविर का संचालन एक प्रतिष्ठित अस्पताल की चिकित्सक टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ की देखरेख में किया गया। शिविर के दौरान कुल 44 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों, विशेषकर सरकारी अस्पतालों में उपचाराधीन लोगों के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का दशक होगा ‘स्वर्णिम दशक’: मुख्यमंत्री धामी

उच्च न्यायालय, उत्तराखंड द्वारा सामाजिक कल्याण और सामुदायिक सेवा की दिशा में ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाते रहे हैं। प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे अभियानों में सहयोग देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन सायंकाल में आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कला प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसमें बच्चों ने “रक्तदान—महान दान” विषय पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।