मां के साथ पैतृक गांव पहुंचे सीएम धामी, भावुक हुए मुख्यमंत्री।

ख़बर शेयर करें -

मां के साथ पैतृक गांव पहुंचे सीएम धामी, भावुक हुए मुख्यमंत्री।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपनी माता जी के साथ पिथौरागढ़ जनपद स्थित अपने पैतृक गांव टुंडी-बारमौं पहुंचे। गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

गांव में बिताए पलों को याद करते हुए मुख्यमंत्री धामी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि मां के साथ अपने पैतृक क्षेत्र पहुंचना उनके लिए बेहद भावुक क्षण रहा। यह वही गांव है जहां उन्होंने बचपन के सुनहरे दिन गुज़ारे, पहली बार विद्यालय का रास्ता पकड़ा और जहां की संस्कृति, परम्पराओं और गांव के स्नेह ने उनके व्यक्तित्व को आकार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गांव पहुंचते ही बुजुर्गों के स्नेहिल आशीर्वाद और मातृशक्ति के अथाह प्रेम ने मन को भावनाओं से भर दिया। “कई बुजुर्ग आज भी मुझे बचपन के नाम से पुकारते हैं… यह अपनत्व शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता,” उन्होंने कहा। नन्हें बच्चों और युवाओं की मुस्कुराहटों ने भी उनकी अनेक स्मृतियों को जीवंत कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Quick & Smart Response: नैनीताल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कमर तोड़ी — रेस्क्यू ऑपरेशन सफलडा, यल–112 कॉल के बाद चौतरफा नाकाबंदी, 08 अपहरणकर्ता हिरासत में, “अपराध करने वाले हर हाल में जाएंगे जेल” — एसएसपी नैनीताल।

उन्होंने कहा कि टुंडी-बारमौं उनके लिए सिर्फ एक गांव नहीं, बल्कि उनकी जड़, संस्कार और पहचान है। हर आंगन, हर रास्ता और हर चेहरा उन्हें अपने बचपन की गलियों से जोड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली विस्फोट के बाद नैनीताल में हाई अलर्ट, डीएम ललित मोहन रयाल ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आग्रह का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने प्रत्येक उत्तराखंडवासी से अपने पैतृक घरों को संवारने और गांव के विकास में योगदान देने की अपील की है।
धामी ने कहा कि “गांव से बाहर रह रहे प्रवासी उत्तराखंडी अपने पैतृक गांवों के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने गांव के उत्थान में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।