रामनगर के पीरूमदारा में भीषण हादसा: वनकर्मी मनीष बिष्ट की दर्दनाक मौत।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के पीरूमदारा में भीषण हादसा: वनकर्मी मनीष बिष्ट की दर्दनाक मौत।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। नेशनल हाईवे-309 पर पीरूमदारा के पास शुक्रवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। वन विभाग की बोलेरो (UK04GD165) और अर्टिगा कार (UK19TA1342) की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में वनकर्मी मनीष बिष्ट (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम के इस वर्ष की थीम “विज्ञान से समृद्धि: आत्मनिर्भर भारत है"

हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। मृतक मनीष बिष्ट मूल रूप से चिलकिया, रामनगर के निवासी थे और तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। तड़के आमपोखरा रेंज से अवैध कटान और तस्करी की सूचना मिलने पर वे हल्दुआ चौकी से टीम को लेने बोलेरो लेकर निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  यातायात अनुशासन से समझौता नहीं — SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी की चेतावनी के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन प्रेसर हॉर्न लगे 47 छोटे-बड़े वाहन चालकों के चालान, Rs. 47,000 वसूला।

इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा ने उनकी बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मनीष बिष्ट ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कबाड़ गोदाम आग से धधका, काशीपुर से भी बुलानी पड़ी दमकल।

हादसे की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।