SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

ख़बर शेयर करें -

SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

उधम सिंह राठौर / प्रधान संपादक

SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के रात्रि 10 बजे के बाद डीजे संचालन पर सख्त प्रतिबंध संबंधी निर्देशों के अनुपालन में नैनीताल पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ उमड़ा सैलाब—51 लाख श्रद्धालु पहुंचे धाम

29 नवंबर 2025 की रात, सिटी कंट्रोल रूम को नीलांचल कॉलोनी से शिकायत मिली कि एक डीजे संचालक द्वारा रात 12 बजे के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव श्री अनिल कुमार टीम संग मौके पर पहुंचे। जाँच में रात 00:35 बजे घर की छत पर अत्यधिक तेज ध्वनि में डीजे बजता पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाए गए कदमों की संतजनों ने की सराहना ।

पुलिस ने ध्वनि मानक व निर्धारित समय का उल्लंघन पाए जाने पर डीजे संचालक भूपेंद्र मौर्या का धारा 51(3)/83 पुलिस अधिनियम में चालान किया।

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

पुलिस के अनुसार, भूपेंद्र मौर्या पूर्व में भी देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने की आदत रखता है। लगातार उल्लंघन को देखते हुए पुनरावृत्ति रोकने हेतु पुलिस ने डीजे उपकरण कब्जे में ले लिए।

— मीडिया सेल, जनपद नैनीताल