आंध्र प्रदेश में ‘अटल–मोदी सुशासन यात्रा’ में शामिल हुए सीएम धामी, अटल जी के राष्ट्रनिर्माण को किया नमन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ली में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘अटल–मोदी सुशासन यात्रा’ में शामिल होकर जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने अटल जी के जन्मशताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक रहा है। उनके नेतृत्व में पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, ग्राम सड़क योजना और दूरसंचार क्रांति जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए।
सीएम धामी ने कहा कि अटल जी की प्रेरणा से आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुशासन, गरीब कल्याण और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसी योजनाओं से भारत वैश्विक मंच पर नई पहचान बना रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के 99 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं और स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, रक्षा व अवसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। साथ ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल लोक, बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण जैसे कार्य सनातन संस्कृति के संरक्षण के उदाहरण हैं।
मुख्यमंत्री ने अनुच्छेद 370 की समाप्ति, ट्रिपल तलाक उन्मूलन, CAA और वक्फ संशोधन जैसे निर्णयों को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की दिशा में मील का पत्थर बताया। उन्होंने आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में चल रही पोलावरम परियोजना, औद्योगिक शहरों और सेमीकंडक्टर इकाइयों की सराहना की।
सीएम धामी ने कहा कि अटल जी की प्रेरणा से उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ और आज प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्टार्टअप, रोजगार और सुशासन के क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। समान नागरिक संहिता लागू करना, धर्मांतरण विरोधी कानून और लैंड जिहाद के विरुद्ध कड़े कदम इसी दिशा में उठाए गए हैं।







